Banksathi App से ₹ 1 लाख कैसे कमाए? *(हर महीने)*

दोस्तों जैसा की हम सभी को पता है की आजकल के इस महंगाई के दौर में बिना पैसों के कुछ भी नहीं किया जा सकता।

और बढ़ती महंगाई को देखकर हमारे सपने और जरूरते तो नहीं रुक सकते।

वक्त की कमी के कारण हम भी ऑनलाइन काम करने पर निर्भर रह जाते है।

इन्ही दोनों परेशानी के बारे में सोचकर हम आपके सामने आजका यह आर्टिकल लेकर आये है।

इसमें हम आपको बतायेंगे की कैसे आप भी Banksathi App Se Paise Kaise Kamaye और भी अन्य कई सारी चीजें Banksathi App के बारे में।

ज़्यादा जानकारी के लिये आगे पढ़ते रहिये।

विषय - सुची

बैंकसाथी ऐप (Banksathi App) क्या है?

दोस्तों Banksathi App एक ऐसा एप्प है जो Financial Services को रीसेल करता है और यही रीसेल करने के कमीशन देता है।

अभी आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे कि ये Financial Services होती क्या है, तो आपको बता दे की

  • जीरो बैलेंस अकाउंट
  • डिमैट अकाउंट खोलना
  • क्रेडिट कार्ड बनवाना
  • लोन
  • इन्शुरन्स आदि.

आपको बता दें की, इन्ही सारी सर्विसेज़ को आप यूज कर सकते है।

यानी की अगर आपके किसी दोस्त या जान पहचान वाले किसी को कोटक बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट बनवाना है,

तो ऐसे सिचुएशन में आप उसके लिये बैंकसाथी ऐप की मदद से कोटक महिंद्रा बैंक का जीरो बैलेंस अकाउंट बनवाकर दे सकते है, जिसका आपको बैंकसाथी ऐप से फिक्स कमीशन मिलता है।

बैंकसाथी ऐप (Banksathi App) को अपने फोन में डाउनलोड कैसे करें?

अगर आपको भी जानना है की Banksathi App Se Paise Kaise Kamaye तो आपको बता दे की Banksathi App से पैसे कमाने के लिए आपको इस app को अपने फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा।

अगर आपके पास एक एंड्राइड फ़ोन है तो उसके आप गूगल प्लेस्टोर पर जाकर नीचे दिखाए गये Banksathi ऐप को डाउनलोड कर सकते है।

और अगर आपके पास एक आईओएस डिवाइस यानी कि एक iPhone है तो उसमें आप appstore में जाकर ऐप को डाउनलोड कर सकते है।

Banksathi App ko download kaise karein

बैंकसाथी ऐप (Banksathi App) में अपना अकाउंट कैसे बनाए?

दोस्तों अगर आपको Banksathi App Se Paise Kaise Kamaye जानना है तो आपको बता दे कि, Banksathi App से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Banksathi ऐप में अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा।

Banksathi App में अपना अकाउंट बनाने के लिये आप निम्नलिखित चरनों का पालन कर सकते है।

  • स्टेप १ – सबसे पहले Banksathi App को अपने फ़ोन में डाउनलोड करना है।
  • स्टेप २ – एप्प को अपने फ़ोन में ओपन करे, और ओपन करने के बाद ये ऐप जो भी परमिशन माँग रहा है उसे दे दे, और सारे टर्म्स एंड कंडीशंस को एग्री करे।
  • स्टेप ३ – अपना मोबाइल नंबर डाले और Verify वाले बटन पर क्लिक करे।
  • स्टेप ४ – अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आया होगा, उस OTP को एप्प में दर्ज करके अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई कड़े।
  • स्टेप ५ – अब आपको आपका नाम और पिन कोड डालना है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।
  • स्टेप ६ – अब आपको अपना ईमेल एड्रेस और रेफ़रल कोड डालना है।

तो दोस्तों इसी तरह से आप भी बैंकसाथी ऐप में अपना अकाउंट बना सकते है, और पैसे कमाना स्टार्ट कर सकते है।

Banksathi App Se Paise Kaise Kamaye या फिर कमाने के तरीके क्या है?

दोस्तों Banksathi App के ऊपर आप अलग अलग काम करके पैसे कमा सकते है

जैसे की,

  • किसी का ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन करना
  • क्रेडिट कार्ड बनवाना
  • इन्सुरांस बनवाना
  • लोन के लिए

Banksathi App से पैसे कमाने के तरीको के बारे में हमने नीचे विस्तार में बताया है|

आप नेचे दिए गयी हैडिंग को पढ़कर अलग अलग तरीको के बारे में जान ले सकते है:

अन्य पढ़े - Josh App Se Paise Kaise Kamaye

#1. Banksathi Advisor बनके

दोस्तों आप बैंकसाथी ऐप का एडवाइज़र बनकर ढेर सारा पैसा कमा सकते हो।

इस मेथड के ज़रिए पैसे कमाने के लिए आपको Financial Services को Resell करना होता है जैसे कि,

किसिका सेविंग अकाऊँट बनवा कर देना, डिमैट अकाउंट या क्रेडिट कार्ड बनवा ना या फिर कोई इन्शुरन्स ख़रीदकर देना, My Team बनाकर या इनकम टैक्स पे करके।

इसी तरह से आप भी लॉगोंको फ़ाइनेशियल सर्विस रीसेल करके पैसे कमा सकते है।

और जीतने ज़्यादा और अलग अलग सर्विस आप बेचते है

उतने ज़्यादा पैसे आप बैंकसाथी ऐप की मदद से कमा सकते है

और अलग अलग प्रोडक्ट के अलग अलग कमीशन रेट होते है

नीचे दिये गये टेबल्स में हमने अलग अलग Financial Product के कमीशन के बारे में बताया हुआ है।

Demat Account बनाने के कमीशन

Demat Account Commission
Angel One Demat Account₹ 500 से १,५००
Upstox Demat अकाउंट₹ 500 से १,२००
HDFC Demat अकाउंट₹ 1,000
Jiffy Demat₹ 600
ICICI Direct Markets App₹ 500
Groww Demat ₹ 500
Axis Direct AC₹ 500
Paytm Money Demat Account₹ 400
5 Paisa Demat Account₹ 150
IIFL Demat Account₹ 300
अन्य पढ़े - RapidRupee App Se Loan Kaise Le

Credit Card बनवाने के

दोस्तों आपको बता दे की Banksathi App में सबसे ज्यादा कमीशन आप क्रेडिट कार्ड रेसेल्लिंग के प्रोडक्ट के जरिये कर सकते है|

Credit CardCommission
MoneyTap Credit₹ 1,500 – 2,000
Freecharge Pay Later Credit₹ 350
Bajaj Credit Card₹ 200
PaisaBazaar Credit Card₹ 450
Axis Bank Credit Card₹ 1,500
Bank of Baroda Credit Card₹ 350
Yes Bank Credit Card₹ 1,700
Induslnd Bank Credit Card₹ 2,000
Galaxy Card₹ 100
Aspire Credit Card₹ 150
IDFC Bank Credit Card₹ 1200
AU Bank Credit Card₹ 1,500

सेविंग्स बैंक अकाउंट बनाने के कमीशन

Bank AccountCommission
Axis Bank Account₹ 400 – 700
IndusInd Saving Account₹ 250+
HDFC Bank Saving Account₹ 200
Kotak 811 Savings Account₹ 250
Fi Money Account₹ 450
Niyox Bank Savings Account₹ 200
AU Bank Savings Account₹ 325
Equitas Saving Account₹ 165
अन्य पढ़े - Prefr App Se Loan Kaise Le

Personal Loan के लिए अप्लाई करके

Loan CompanyCommission
Nira Personal Loan₹ 450
Cashe App Loanजितना लोन लिया है उसका १.5%
True Balance Loan₹ 600
Early Salary Loan₹ 800
Smart Coin Personal Loanजितना लोन लिया है उसका 2%

#2. रेफर एंड अर्न करके

दोस्तों अगर आपको बैंकसाथी एप्प का एडवाइजर बनके पैसे नहीं कमाने है तो आप बैंकसाथी एप्प को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है|

रेफरल लिंक पाने के लिए आप एप्प खोलकर उसमे “Refer & Earn” का ऑप्शन धुंद सकते है|

उस ऑप्शन में जाकर आपको एक लिंक मिलता है जिसे अपने दोस्तों के साथ आप शेयर कर सकते है|

और अगर आपके भेजे गए रेफरल लिंक से कोई उनका अकाउंट बना लेता है, और उस अकाउंट से कमाई करता है तो उसके कमाई के 10% हमेशा आपको मिलते है|

इसी तरह से आप भी Banksathi App से पैसे कमा सकते है|

अन्य पढ़े - Cashboss App Se Paise Kaise Kamaye

बैंकसाथी ऐप (Banksathi App) एप्प से कितने पैसे कमाए जा सकते है?

दोस्तों आप जितना ज्यादा काम Banksathi app पर करोगे, उतने ही ज्यादा पैसे आप Banksathi App की मदद से कमा पाओगे|

Banksathi App क्लेम करता है की अगर आप ठीक से काम करोगे, तो महीने के ₹ 70,000 से लेकर ₹ 1,00,000 रुपयों तक कमा पाओगे|

बैंकसाथी ऐप (Banksathi App) एप्प से कमाए हुए पैसे कहा इस्तेमाल किये जा सकते है?

दोस्तों Banksathi App से कमाए गए पैसे आप जहा चाहिए वहा इस्तेमाल कर सकते है|

उदहारण के लिए,

  • अपने खर्चे उठाने के लिए
  • कॉलेज या टूशन की फीस भरने
  • कुछ खरीदने के लिए
  • पुराने उधार लौटाने के लिए आदि.

बैंकसाथी ऐप (Banksathi App) से पैसे कैसे निकाले?

दोस्तों अगर आपने Banksathi App से पैसे कमाए हुए है और अगर आपको वो पैसे अभी Withdraw करने यानी की निकाल लेने है तो आप नीचे लिखे गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है:

  • स्टेप १ – Banksathi App को अपने फ़ोन में ओपन करे|
  • स्टेप 2 – जब आपका होमपेज खुल जाएगा तब आपको होमपेज पर ही दिख जाएगा की आपके अकाउंट में टोटल पैसे कितने है और उसके सामने “Withdraw Now” का एक बटन भी होगा, अब आपको उस बटन को दबाना है|
  • स्टेप ३ – अब आपको जितने पैसे निकालने है उतने डालकर “Withdraw” बटन पर क्लिक करे|
  • स्टेप ४ – अब आपको पेमेंट मेथड चूज करना है जैसे की Paytm अकाउंट, UPI, या फिर बैंक अकाउंट जिसमे आपको पैसे चाहिए|
  • स्टेप 5 – अब २४ घंटो के अन्दर अन्दर आपके खाते में पैसे ट्रान्सफर किये जाते है|

तो दोस्तों इसी तरह से आप भी Banksathi App से कमाए गए पैसे निकाल सकते है|

अन्य पढ़े - Snapchat App Se Paise Kaise Kamaye

बैंकसाथी ऐप (Banksathi App) के फीचर्स (Advantages & Disadvantages)

दोस्तों बैंकसाथी एप्प के फायदे और नुकसानों के बारे में हमने आगे विस्तार में बताया हुआ है:

बैंकसाथी एप्प से पैसे कमाने के फायदे:

  • ऑनलाइन काम
  • जब चाहे तब काम कर सकते है
  • कमाई की कोई लिमिट नहीं
  • फिक्स कमीशन
  • जितना ज्यादा काम उतने ज्यादा पैसे

बैंकसाथी एप्प से पैसे कमाने के नुकसान:

  • कम कमीशन हो सकता है
  • दुसरे लोगों पर डिपेंडअंट रहना पड़ता है

बैंकसाथी ऐप (Banksathi App) एप्प से पैसे कैसे कमाए – VIDEO Tutorial

अगर आपको ऊपर दियिंगायी इनफार्मेशन की मदद से अगर ना समझ रहा हो की Banksathi App Se Paise Kaise Kamaye तो आप नीचे दिये गये वीडियो को देखकर भी समझ सकते है।

और यदि आपको वीडियो देखकर भी कुछ चीजें समझ लेने में परेशानी हो रही है तो आप इस आर्टिकल के नीचे दिये गये कमेंट सेक्शन के ज़रिए हमसे सवाल पूछ सकते है, हम आपके सवालोंके जवाब जरुर देंगे और आपकी सहायता ज़रूर करेंगे।

अन्य पढ़े - FlexiLoans App Se Loan Kaise Le

Customer Care से संपर्क कैसे करें?

अगर आपको किसी भी कारणवश Banksathi App के कस्टमर केयर से संपर्क साधने की नौबत आ पड़ जाये तो आप – +91 7412-933-933 इस नंबर पर कॉल करके उनसे संपर्क साध सकते है।

और अगर आपको उनसे इमेल के ज़रिए बात करनी हो तो आप support@banksathi.com पर ईमेल कर सकते है।

Banksathi App Head Office Address:

First Floor, Plot No 3/1, 
Attic Smart Square Complex, 
Above 3M Care Care & LBB, 100 Feet Rd,
Binnamangala, Stage 1,
Indiranagar, Bengaluru,
Karnataka - 560038, India

FAQs – Banksathi App Se Paise Kaise Kamaye?

Q1. Banksathi App से पैसे कैसे कमाए?

आप बैंकसाथी एप्प की मदद से आपके दोस्त और जान पहचान वाले लोगोंके बँको के छोटे मोर काम कर सकते है, जिसका आपको कमीशन मिलता है?

Q2. BankSathi App क्या है?

दोस्तों बैंकसाथी एप्प एक ऐसा ऐप है जिससे बँको के काम करके पैसा कमाया जा सकता है।

Conclusion – निष्कर्ष

तो इसी तरह से हमने आपके इस आर्टिकल के ज़रिए आपको Banksathi App के बारे में सारी जानकारी देने का प्रयास किया है जैसे की Banksathi App Kya Hai, Banksathi App Ko Download Kaise Kare, Banksathi App Se Paise Kaise Kamaye और भी अन्य कई सारी चीजें Banksathi App के बारे में।

अगर आपको इसके अलावा भी कुछ समझने में परेशानी हो रही है तो आप इस आर्टिकल के नीचे दिये गये कमेंट सेक्शन के जरीये हमसे सवाल पुछ सकते है, हम आपके सवालोंके जवाब जरुर देंगे।

तो आपको कैसा लगा हमारा आजका आर्टिकल – Banksathi App Se Paise Kaise Kamaye?

नीचे कमेंट करके जरुर बताना

धन्यवाद!


Leave a comment